सामग्री पर जाएँ

टोना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

टोना ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ तन्त्र]

१. मंत्र तंत्र का प्रयोग । जादू । क्रि॰ प्र॰—करना ।—चलाना ।—मारना ।

२. एक प्रकार का गीत जो विवाह में गाया जाता है और जिसमें 'होना' शब्द कई बार आता है ।

टोना ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक शिकारी चिड़िया । उ॰—जुर्रा बाज बाँसे, कुही, बहरी, मगर लौन टोनै जरकटी त्यों सचान सानवारे हैं ।—रघुराज (शब्द॰) ।

टोना ^३ † क्रि॰ स॰ [सं॰ त्वक् ( = स्पर्शेद्रिय) + ना (प्रत्य॰)]

१. हाथ से टटोलना । छूना । छूकर मालूम करना । उ॰—साँच अहै अँधरे को हाथी और साँचे है सधरे । हाथ की टोई साषि कहत हैं हैं आँखिन के अँधरे ।—कबीर श॰, भा॰ १, पृ॰ ५४ ।

२. अच्छी तरह समझना । अनुभव करना । उ॰—जग में आपन कोई नहीं, देखा सब टोई ।—संतवाणी॰, पृ॰ ४३ ।