सामग्री पर जाएँ

टोर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

टोर ^१ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] कटारी । कटार । उ॰—तुम सों न जोर चोर भूपन के भोर रूप काँकरी को चोर काऊ मारो है न टोर कै ।—हनुमान (शब्द॰) ।

टोर ^२ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] शोरे की मिट्टी का वह पानी जो साधारण नमक की कलमों को छानकर निकाल लेने पर बच रहता है और जिसे फिर उबाल और छानकर शोरा निकाला जाता है ।

टोर पु ^३ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ ठोर] ठोर । मुँह । उ॰—लगौ टोर निरहट्ट गरवं मिलायं ।—प॰ रासो, पृ॰ १४१ ।