सामग्री पर जाएँ

टोरी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

टोरी † ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰]दे॰ 'टोडी़' ।

टोरी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [अं॰]दे॰ 'कंसरवेटिव' ।

टोरी ^३ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰]दे॰ 'टोली' । उ॰—दो दो पंजे तो कसा लें इधर या उधर देखिए तो मेरी टोरी कैसी बढ़ बढ़के लात देती है ।—फिसाना॰, भा॰ १, पृ॰ ३ ।

टोरी ^४ संज्ञा पुं॰ [सं॰ तुवर] अरहर का वह छिलके सहित खडा़ दाना जो बनाई हुई दाल में रह जाय ।