सामग्री पर जाएँ

टोह

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

टोह संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ टोली]

१. टटोल । खोज । ढूँढ । तलाश । पता । मूहा॰—टोह मिलना = पता लगना । टोह में रहना = तलाश में रहना । ढूँढते रहना । टोह लगाना या लेना = पता लगाना । सुराग लगाना ।

२. खबर । देखभाल । मुहा॰—टोह रखना = खबर रखना । देखमाल रखना ।

टोह संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ टोह] तलाश करनेवाला । पता लगानेवाला ।