सामग्री पर जाएँ

ठकुरानी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

ठकुरानी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ ठाकुर]

१. ठाकुर या सरदार की स्त्री । जमींदार की स्त्री ।

२. रानी । उ॰—निज मंदिर लै गई रुकमणी पहुनाई विधि ठानी । सूरदास प्रभु तँह पग धारे जहँ दोऊ ठकुरानी ।—सूर (शब्द॰) ।

३. मालकिन । स्वामिनी । अशीश्वरी ।

४. क्षत्रिय की स्त्री । क्षत्राणी ।

ठकुरानी तीज † संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ ठकुरानी + तीज] श्रावण शुक्ल तृतीया को मनाया जानेवाला एक व्रत । हरियाली तीज ।