सामग्री पर जाएँ

ठगाना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

ठगाना † क्रि॰ अ॰ [हिं॰ ठगना]

१. ठगा जाना । धोखे में आकर हानि सहना ।

२. किसी वस्तु का अधिक मूल्य दे देना । दूकानदार की बातों में आकर ज्यादा दाम दे देना । जैसे,— इस सौंदे में तुम ठगा गए ।

३. (किसी पर) आसक्त होना । मुग्ध होना । संयो॰ क्रि॰—जाना ।