ठनकाना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

ठनकाना क्रि॰ स॰ [हिं॰ ठनकना] किसी धातुखंड या चमड़े से मढ़े बाजे पर आघात करके शब्द निकालना । बजाना । जैसे, तबला ठनकाना, रुपया ठनकाना । मुहा॰—रुपया ठनका लेना =रुपया बजाकर ले लेना । रुपया वसूल कर लेना । उ॰—जैसे, तुमने रुपए तो ठनका लिए मेरा काम हो या न हो ।