सामग्री पर जाएँ

ठमक

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

ठमक संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ ठमकना]

१. चलते चलते ठहर जाने का भाव । रुकावट ।

२. चलने की ठसक । चलने में हावभाव लचक ।

ठमक † ^२ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] झोंका । उ॰—इसलिये कांग सेठानी नदी का ठमका ले रही थी ।—जनानी॰, पृ॰ ३८ ।