सामग्री पर जाएँ

ठाल

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

ठाल † ^१ संज्ञा स्त्री॰ [देशी ठलिय ( = रिक्त); अथवा हिं॰ निठल्ला]

१. व्यवसाय या काम धंधे का अभाव । जीविका का अभाव । बेकारी । बेरोजगारी ।

२. खाली वक्त । फुरसत । अवकाश ।

ठाल ^२ वि॰ जिसे कुछ काम धंधा न हो । खाली । निठल्ला ।