ठीकरी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [देशी ठिक्करिआ] १. मिट्टी के बरतन का छोटा फूटा टुकड़ा । २. तुच्छ । निकम्मी चीज । ३. मिट्टी का तवा जो चिलम पर रखते हैं ।
ठीकरी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [देशी ठिक्क ( = पुरुषेंद्रिय)] उपस्थ । स्त्रियों की योनि का उभरा हुआ तल ।