सामग्री पर जाएँ

ठुमक

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

ठुमक वि॰ [अनुध्व॰]

१. (चाल) जिसमें उमंग के कारण जल्दी जल्दी थोड़ी थोड़ी दूर पर पैर पटकते हुए चलते हैं । बच्चों की तरह कुछ कुछ उछल कूद या ठिठक लिए हुए (चाल) ।

२. ठसकभरी (चाल) । जैसे, ठुमक चाल ।