ठुमरी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰] १. एक प्रकार का छोटा सा गीत । दौ बोलों का गीत जो केवल एक स्थान और एक ही अंतरे में समाप्त हों । यौ॰—सिरपरदा ठुमरी = एक प्रकार की ठुमरी जो 'अद्धा' ताल पर बजाई जाती है । २. उड़ती खबर । गप । अफवाह । क्रि॰ प्र॰—उड़ना ।