सामग्री पर जाएँ

ठेलना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

ठेलना क्रि॰ स॰ [हिं॰ टलना या अप॰ √ठिल्ल]

१. ढकेलना । धक्का देकर आगे बढ़ाना । रेलना । संयो॰ क्रि॰—देना । यौ॰—ठेलठाल, ठेलमठेल = धक्कम धक्का । ठेलाठेल । ठेलमेल = एक पर एक आगे बढ़ते हुए । ठेलाठेली = धक्कम धक्का ।

२. जबर्दस्ती करना । बलात् किसी को धकियाते हुए आगे बढ़ना ।