डँगौरी संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] एक पेड़ जिसकी लकड़ी मजबूत और चमकदर होती है । विशेष— इस पेड़ की लकड़ी से सजावट के सामान बहुत अच्छे बनते हैं । यह पेड़ आसाम और कछार में बहुतायत से होता है ।