डग्गर
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]डग्गर संज्ञा पुं॰ [सं॰ तर्क्षुं]
१. कुत्ते या भेड़िये की तरह का एक मांसाहारी पशु । विशेष—यह पशु रात को शिकार की खोज में निकलता है और कभी कभी वस्ती से कुत्तों, बकरी के बच्चों आदि को उठा ले जाता है । यह कई प्रकार का होता है; पर मुख्य भेद दो हैं—चित्तीवाला और बारीवाला । यह एशिया और अफ्रीका के बहुत से भागों में पाया जाता है । यह देखने में बड़ा डरावना जान पड़ता है । इसका पिछला धडु छोटा और अगला भारी होता है । गरदन लंबी और मोटी होती हैं, कंधे पर खड़े खड़े बाल होते हैं । इसके दाँत बहुत पैने और तेज होते हैं । यह जानवर डरपोक भी बड़ा होता है । यह मुरदे खाकर भी रहता है । इसका कब्र में से गड़े मुरदे ले जाना प्रसिद्ध है ।
२. लंबी टाँगों का दुबला घोड़ा ।