डबडबाना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]डबडबाना क्रि॰ अ॰ [अनु॰, या हिं॰ डब डब] आँसू से आँखें भर आना । आँसू से (आँखों का) गीला होना । अश्रुपूर्ण होना । जैसे, आँखें डडडबाना । उ॰—(क) जब जब सुरति करत तब तब डबडबाइ दोउ लोचन उमगि भरत ।—सूर (शब्द॰) । (ख) उ॰—डबडबाय आँखन में पानी । बूढ़े तन की यही निसानी ।—सहजो॰, पृ॰ ३० । संयो॰ क्रि॰—आना ।—जाना । विशेष—इस शब्द का प्रयोग 'आँख' के साथ तो होता ही है, 'आँसू' के साथ भी होता है ।