डाइन

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

डाइन संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ डाकनी]

१. भूतनी । चुढ़ैल । राक्षसी । उ॰—ओझा डाइन डर से डरपैं ।—कबीर श॰, भा॰ २, पृ॰ २८ ।

२. टोनहाई । वह स्त्री जिसकी दृष्टि आदि के प्रभाव से बच्चे मर जाते हैं ।

३. कुरूपा और डरावनी स्त्री ।