सामग्री पर जाएँ

डाली

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

डाली ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ डाला]

१. डलिया । चँगेरी ।

२. फल फूल, मेवे तथा खाने पीने की वस्तुएँ जो डलिया में सजाकर किसी के पास सम्मानार्थ भेजी जाती है । जैसे,— बडे़ दिन में साहब लोगों के पास बहुत सी डालियाँ आती हैं । क्रि॰ प्र॰—भेजना । मुहा॰—डाली लगाना = डलिया में मेवे आदि सजाकर भेजना ।

डाली ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ डाल] दे॰ 'डाल ^१' ।