डुबाना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

डुबाना क्रि॰ स॰ [हिं॰ डूबना]

१. पानी या और किसी द्रव पदार्थ के भीतर डालना । मग्न करना । गोता देना । बोरना ।

२. चौपट करना । नष्ट करना । सत्यानाश करना । बरबाद करना ।

३. मर्यादा कलंकित करना । यश में दाग लगाना । मुहा॰—नाम डुबाना = नाम को कलंकित करना । यश को बिगा- ड़ना । किसी कर्म या त्रुटि के द्वारा प्रतिष्ठा नष्ट करना । मर्यादा खोना । लुटिया डुबाना = महत्व खोना । बड़ाई न रखना । प्रतिष्ठा नष्ट करना । वंश डुबाना = र्वश की मुर्यादा नष्ट करना । कुल की प्रतिष्ठा खोना ।