सामग्री पर जाएँ

डेला

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

डेला ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ दल]

१. ढेला । रोड़ा ।

२. आँख का सफेद उभरा हुआ भाग जिसमें पुतली होती हा । आँख का कोया ।

३. एक जंगली वृक्ष । दे॰ 'डेररा' । उ॰ — डेले, पीलू, आक और जंड़ के कुड़मुड़ाए वृक्ष ।— ज्ञानदान, पृ॰ १०३ ।

डेला संज्ञा पुं॰ [हिं॰ ठेलना] यह काठ जो नटखट चौपायों के गले में बांध दिया जाता है । ठेंगुर ।