डैश

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

डैश संज्ञा पुं॰ [अं॰] एक प्रकार का अंग्रेजी विरामचिह्न जिसका प्रयोग कई उद्देश्यों से किया जाता है । विशेष— यदि किसी वाक्य के बीच डैश देकर कोई वाक्य लिखा जाता है तो उस वाक्य का व्याकरणसंबंध मुख्य वाक्य से नहीं होता । जैसे,— जो शब्द बोलचाल में आते हैं— चाह वे फारसी के हों, चाहे अरबी के, चाहे अँगरेजी के— उनका प्रयोग बुरा नहीं कहा जा सकता । डैश का चिह्न इस प्रकार का— होता है ।— । लंबी आड़ी रेखा । हाइफन ।