डोम
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]डोम— (पु०) शमशान में मृतकों के लिए आग देने का काम करनेवाली जाति । गाने-बजाने का पेशा करनेवाली एक जाति । मीरासी ।
- डोम जाति की स्त्री, डोम की स्त्री
- गायिका व नर्तकी, उस नीच जाति की स्त्री जो उत्सवों पर गाने बजाने का काम करती है । ये स्त्रियाँ गाने बजाने के अतिरिक्त कहीं कहीं वेश्यावृत्ति भी करती हैं ।
- (हिंदू) शव दाह करने वाली जाति की महिला
- गंदे तथा घृणित काम करने वाली स्त्री
- एक पक्षी, बटेर से थोड़ा बड़ा, खाकी आंखों वाला, थोड़े गहरे रंग का, और कोगुलेरे की एक छोटी प्रजाति, लेकिन सफेद आंखों वाला