ढकोसला

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

ढकोसला संज्ञा पुं॰ [हिं॰ ढंग + सं॰ कौशल] ऐसा आयोजन जिससे लोगों को धोखा हो । धोखा देने का या मतलब साधने का ढँग । आडंबर । मिथ्या जाल । कपट ब्यवहार । पाखंड । उ॰— इन ढकोसलों में क्या तथ्य है ।—कंकाल, पृ॰ १०४ । (ख) मगर यह इश्क सब ढकोसला ही ढकोसला है ।— फिसाना॰, भा॰ १, पृ॰ ११ । क्रि॰ प्र॰—करना ।—फैलाना ।