सामग्री पर जाएँ

ढहना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

ढहना क्रि॰ अ॰ [सं॰ ध्वंसन या वहु]

१. दीवार, मकान आदि का गिर पड़ना । ध्वस्त होना । संयो॰ कि॰—जाना ।

२. नष्ट होना । मिट जाना । उ॰—तुलसी रसातल को निकसि सलिल आयो, कोल कलमल्यो ढहि कमठ को बल गो ।— तुलसी (शब्द॰) ।