ढिँढोरना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]ढिँढोरना क्रि॰ सं॰ [अनु॰]
१. मंथन करना । मथना । बिलोड़न करना ।
२. हाथ डालकर ढूँढ़ना । खोजना । तलाशा करना । उ॰— (क) क्यों बाचिए भजिहूँ घनआनंद ,बैठी रहैं धर पैठि ढिंढोरत ।—घनानंद (शब्द॰) । (ख) भूलि गई माखन की चोरी खात रहे घर सकल ढिंढोरी ।—विश्राम (शब्द॰) ।