ढिबरी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]ढिबरी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ डिब्बा]
१. टीन, शीशे, या पकी मिट्टी की डिबिया या कुप्पी जिसके मुँह पर बत्ती लगाकर मिट्टी का तेल जलाते हैं । मिट्टी का तेल जलाने की गुच्छोदार ड़िबिया ।
२. बरतन के साँचे के पल्ले के तीन भागों में से सबसे नीचे का भाग । साँचे की पेंदी का भाग ।
ढिबरी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ ढपना]
१. किसी कसे जानेवाले पेच के सिरे पर लगा हुआ लोहे का चौड़ा टुकड़ा जिसमे पेच बाहर नहीं निकलता ।
२. चमड़े या मूँज की वह चकती जो चरखे में इसलिये लगाई जाती है जिसमें तकला न धिसे ।