ढिलाई
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]ढिलाई ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ ढीला]
१. ढीला होने का भाव । कसा रहने का भाव ।
२. शिथिलता । सुस्ती । आलस्य । किस ी कार्य के करने में अनुचित विलंब । जैसे—तुम्हारी ही ढिलाई से यह काम पिछड़ा है ।
ढिलाई ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ ढीलना] ढीलने की क्रिया या भाव । ढीला करने का काम ।