ढुंढि संज्ञा पुं॰ [सं॰ ढुण्ढि] गणेश का एक नाम । । ये ५६ विनायकों में से है । विशेष— काशीखंड में लिखा है कि सारे विषय इनके ढुंढे हुए या अन्वेषित हैं । इसी से इनका नाम ढुंढि या ढुंढिराज है ।