ढुलना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

ढुलना ^१ क्रि॰ अ॰ [हिं॰ ढाल]

१. गिरकर बहना । ढरकना । संयो॰ क्रि॰— जाना ।

२. लुढ़कना । फिसल पड़ना । संयो॰ क्रि॰ —जाना ।

३. प्रवृत्त होना । झुकना । संयो॰ क्रि॰—आना ।—पड़ना ।

४. अनुकूल होना । प्रसन्न होना । कृपालु होना । संयों क्रि॰—जाना ।—पड़ना ।

५. कभी इधर कभी उधर होना । इधर उधर डोलना । इधर से उधर हिलाना । उ॰— ढुलाहि ग्रीव, लटकति नकबेसरि, मंद मंद गति आवै ।—सूर (शब्द॰) ।

६. सूत या रस्सी के रूप की वस्तु का इधर उधर हिलना । लहर खाकर डोलना । लहराना । जैसे, चँवर ढुलना ।