ढोना क्रि॰ स॰ [सं॰ वोढ (= वहन करना, ले जाना), आद्यंत वर्णविपर्यय> ढोव] १. बोझ लादकर ले जाना । भार ले चलना । भरी वस्तु को ऊपर लेकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँचाना । संयो॰ क्रि॰— देना ।— ले जाना । २. उठ ले जाना । जैसे,— चोर सार माल ढो ले गए ।