ढोलना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

ढोलना ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ ढोल]

१. ढोलक के आकार का छोटा जंतर जो तागे में पिरोकर गले में पहना जाता है । उ॰— आने गढ़ि सोना ढोलना पहिराए चतुर सुनार ।—सूर (शब्द॰) ।

२. ढोल के आकार का बड़ा बेलन जिसे पहिए की तरह लुढ़का कर सड़क का कंकड़ पीटते या खेत के ढेले फोड़कर जमीन चौरस करते हैं ।

ढोलना ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ दोलन] बच्चों का छोटा झूला । पालना ।

ढोलना ^३ † क्रि॰ स॰ [सं॰ दोलन]

१. ढरकाना । ढालना । उ॰— (क) रे घटवासी, मैंने वे घट तेरे ही चरणों पर ढोले; कौन तुम्हारी बातें खोले ।— हिमत॰, पृ॰ २६ । (ख) चोवा केरै कूँपलै ढोली साहिब सीस ।— ढोला॰ दू॰ ५९२ ।

२. इधर उधर हिलाना । डुलाना । झलना । जैसे, चँवर ढोलना ।