तकरार

विक्षनरी से

हिन्दी

संज्ञा

  1. झगड़ा, लड़ाई, विवाद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

तकरार संज्ञा स्त्री॰ [अ॰] किसी बात को बार बार कहना ।

२. हुज्जत । विवाद ।

३. झगड़ा । टंटा । लड़ाई ।

४. कविता में किसी वर्णन को दोहराना ।

४. चावल का वह खेत जो फसल काटने के बाद फिर खाद दे के जोता गया हो ।

५. वह खेत जिसमें जो, चना, गेहूँ इत्यादि एक साथ बोया गया हो ।