सामग्री पर जाएँ

तकलीफ

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

तकलीफ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ तकलीफ]

१. कष्ट । कलेश । दुःख । आपत्ति । मुसीबत । जैसे,—(क) आजकल वह बड़ी तकलीफ से अपने दिन बिताते हैं । (ख) इस तोते को पिंजड़े में बड़ी तकलीफ है ।

२. विपत्ति । मुसीबत । क्रि॰ प्र॰—उठाना ।—करना ।—देना ।—पाना ।—भोगना ।—मिलना ।—सहना ।

२. खेद । शोक (को॰) ।

३. आमय । रोग । मर्ज (को॰) ।

४. मनोव्यथा (को॰) ।

५. निर्धनता । मुफलिसी (को॰) ।