सामग्री पर जाएँ

तकसीर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

तकसीर संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ तक़सीर]

१. अपराध । दोष । कसूर ।

२. भूल । चूक । त्रुटि । उ॰—सच तो यों है कि हमें इश्क सजावार नहीं । तेरी तकसीर है क्या ।—श्यामा॰, पृ॰ १०२ ।

३. कर्तव्य में कमी (को॰) ।

४. न्यूनता । कमी (को॰) ।

तकसीर ^२ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. प्रचुरता । अधिकता ।

२. वृद्धि करना । आधिक्य करना [को॰] ।