तकाना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

तकाना ^१ क्रि॰ स॰ [हिं॰ ताकना का प्रे॰ रूप]

१. ताकने का काम दूसरे से कराना । दूसरे को ताकने में प्रवृत्त करना । दिखाना ।

२. प्रतीक्षा करना । किसी को आशा में रखना ।

तकाना ^२ क्रि॰ अ॰ किसी ओर को रुख करना । किसी ओर को भागना या जाना । जैसे, उसने घने जंगल का रास्ता तकाया ।