सामग्री पर जाएँ

तगीर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

तगीर पु संज्ञा पुं॰ [अ॰ तगीर, तरईर] बदलने की क्रिया या भाव । परिवर्तन । बदलना । कुछ का कुछ कर देना । तब्दीली । उ॰—(क) अहदी गह रोग अनंता । जागीर तगीर करंता ।—विश्राम (शब्द॰) । (ख) जोबन आमिल आइ कै भूषन कर तदबीर । घट बढ़ रकम बनाई सिसुता करी तगीर ।—रसिनिधि (शब्द॰) ।