सामग्री पर जाएँ

तजरबा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

तजरबा संज्ञा पुं॰ [अ॰ तज्रबह्, तज्रिबह्, तज्रुबह्]

१. वह ज्ञान जो परीक्षा द्वारा प्राप्त किया जाय । अनुभव । जैसे,—मैंने सब बातें अपने तजरबे से कही हैं । यौ॰—तजरबेकार = जिसने परीक्षा द्वारा अनुभव प्राप्त किया हो । अनुभवी ।

२. वह परीक्षा जो ज्ञान प्राप्त करने के लिये की जाय । जैसे,— आप पहले तजरबा कर लीजिए, तब लीजिए ।