सामग्री पर जाएँ

तटनी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

तटनी पु संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ तटिनी] (तटवाली) नदी । सरिता । दरिया । उ॰—(क) मदकिनी तटनि तीर मंजु मृग बिहंग भीर धीर मुनि गिरा गंभीर साम गान की ।—तुलसी(शब्द॰) । (ख) कदम बिटप के निकट तटनी के आय अटा चढ़ि चाहि पीतपट फहरानी सौ ।—रसखान(शब्द॰) ।