सामग्री पर जाएँ

तड़कना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

तड़कना ^१ क्रि॰ अ॰ [अनु॰ तड़]

१. 'तड़' शब्द के साथ फटना, फूटना या टूटना । कुछ आवाज के साथ टूटना । चटकना । कड़कना । जैसे, शीशा तड़कना; लकड़ी तड़कना ।

२. किसी चीज का सूखने आदि के कारण फट जाना । जैसे, छिलका तड़कना, जखम तड़कना ।

३. जोर का शब्द करना । उ॰— कहि योगिनि निशि हित अति तड़की । विंध्याचल के ऊपर खडकी ।—गोपाल (शब्द॰) ।

४. क्रोध से बिगड़ना । झुँझ— लाना । बिगड़ना ।

५. जोर से उछलना या कूदना । तड़पना । संयो॰ क्रि॰—जाना ।

तड़कना † ^२ क्रि॰ स॰ तड़का देना । छोंकना । बधारना ।