तड़ाक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ तडाक] तड़ाग । तालाब । सरोवर ।
तड़ाक ^२ संज्ञा स्त्री॰ [अनु॰] तड़ाके का शब्द । किसी चीज के टूटने का शब्द ।
तड़ाक ^३ क्रि॰ वि॰ १. 'तड़' या 'तड़ाक' शब्द के सहित । २. जल्दी से । चटपट । तुरंत । यौ॰—तड़ाक पड़ाक = चटपट । तुरंत ।