सामग्री पर जाएँ

तड़ी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

तड़ी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [तड़ से अनु॰]

१. चपत । धौल । क्रि॰ प्र॰—जड़ना ।—जमाना ।—देना ।—लगाना ।

२. धोखा । छल ।—(दलाल)

३. बहाना । हीला । क्रि॰ प्र॰—देना ।—बताना ।

तड़ी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] जल्दी । शीघ्रता ।