तण्ड
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]तंड ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ ताण्डव] नृत्य । नाच । उ॰— बहुत गुलाब के सुगंध के समीर सने परत कुही है जल जंत्रन के तंड की ।— रसकुसुमाकर (शब्द॰) ।
तंड ^२ संज्ञा पुं॰ [सं तण्डा] एक ऋषि का नाम ।
तंड पु ^२ पुं॰ संज्ञा पुं॰ [सं॰ तण्डा]
१. वध । संहारा ।
२. आक्रमण । प्रहार । उ॰— जिन बीरन बसि करन दुंद आराधत तंडहि ।— पृ॰ रा॰ ६ ।५९ ।