सामग्री पर जाएँ

तत्पर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

तत्पर ^१ वि॰ [सं॰] [संज्ञा तत्परता]

१. जो कोई काम करने के लिये तैयार हो । उद्यत । मुस्तैद । सन्नद्ध ।

२. निपुण ।

३. चतुर । होशियार ।

४. उसके बाद का (को॰) ।

तत्पर ^२ संज्ञा पुं॰ समय का एक बहुत छोटा मान । एक निमेष का तीसवाँ भाग ।