तन्दूरी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

तंदूरी ^१ संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक प्रकार का रेशम जो मालदह से आता है । विशेष— इसका रंग पीला होता है और यह अत्यंत बारीक और मुलायम होता है । यह किरची से कुछ घटिया होता है ।

तंदूरी ^२ वि॰ [हिं॰ तंदूर + ई (प्रत्य॰)] तंदूर संबंधी । जैसे, तंदूरी रोटी ।