तपाना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

तपाना क्रि॰ स॰ [हिं॰ तपना]

१. बहुत अधिक गर्मी, आग, धूप आदि की सहायता से गरम करना । तप्त करना ।

२. संतप्त करना । दुःख देना । क्लेश देना ।

३. तप करके शरार को कष्ट देना । तप करने में शरीर को प्रवृत्त करना ।