तबेला
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]तबेला ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰ तवेलहु] वह स्थान जहाँ घोड़े बाँधे जाते और गाड़ी, एक्के आदि सवारियाँ रखी जाती हों । अस्तबल । घुड़साल । मुहा॰—तबेले में लत्ती चलाना = विशिष्ट कार्य करने मे अड़चन उपस्थित होना ।
तबेला † ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ ताँबा] ताँबे का एक पात्र ।