तभी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

तभी अव्य॰ [हिं॰ तब + ही]

१. उस समय ।

२. उसी वक्त । उसी घड़ी । जैसे,—जब तुम नहीं आए, तभी मैनें समझ लिया कि दाल में कुछ काला है ।

२. इसी कारण । इसी वजह से । जैसे,—तुम्हारा उधर काम था, तभी तुम गए ।