तमाशा
दिखावट
अर्थ
नाटक करना (क्रिया) तमाशा दिखाना (क्रिया)
उदाहरण
- क्या तुम यहाँ तमाशा देखने आए हो?
- मुझे तमाशा देखना अच्छा लगता है।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
तमाशा संज्ञा पुं॰ [अ॰]
१. वह द्दश्य जिसे देखने से मनोरंजन हो । चित्त को प्रसन्न करनेवाला द्दश्य । जैसे, मेला, थिएटर, नाच, आतिशबाजी आदि । उ॰—मद भोलक जब खुलत हैं तेरे दृग गजराज । आई तमासे जुरत हैं नेही नैन समाज ।— रसनिधि (शब्द॰) । क्रि॰ प्र॰—करना —कराना —देखना ।—दिखाना —होना ।
२. अदभुत व्यापार । विलक्षण व्यापार । अनोखी बात । मुहा॰—तमाशे की बात = आशचर्य भरी और अनोखी बात । यौ॰—तमाशागर = तमाशा करनेवाला । तमाशागाह= क्रीड़ा- स्थल । कौतुकागार । तमाशबीन = तमाशा देखनेवाला ।
तमाशा । द्दश्य । उ॰—जगु पेखन तुम देखनिहारे । विधि हरि शंभु नचावनि हारे ।—मानस, २ । १२७ ।