सामग्री पर जाएँ

तरण

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

तरण संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. नदी आदि को पार करने का काम । पार करना ।

२. पानी पर तैरनेवाला तख्ता । बेडा़ ।

३. विस्तार । उद्धार ।

४. स्वर्ग ।

५. नौका (को॰) ।

६. पराजित करना । (को॰) ।