सामग्री पर जाएँ

तरह

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

तरह संज्ञा स्त्री॰ [अ॰] प्रकार । भाँति । किस्म । जैसे,—यहाँ तर तरह की चीजें मिलती हैं । मुहा॰—किसी की तरह = किसी के सदृश । किसी के समान जैसे,—उसकी तरह काम करनेवाला यहाँ कोई नहीं है ।

२. रचना प्रकार । ढाँचा । शैली । डौल । पद्धति । बनावट रुपरंग । जैसे,—इस छींट की तरह अच्छी नहीं है ।

३. ढ तर्ज । प्रणाली । रीति । ढंग । जैसे,—वह बहुत बुरी तरह पढ़ता है । मुहा॰—तरह उडा़ना = ढंग की नकल करना ।

४. युक्ति । ढंग । उपाय । जैसे,—किसी तरह से उ रुपया निकालो । मुहा॰—तरह देना = (१) खयाल न करना । बचा जान विरोध या प्रतिकार न करना । क्षमा करना । जाने देन उ॰—इन तेरह तें तरह दिए बनि आवै साई ।—गिरि (शब्द॰) । (२) टालटूल करना । ध्यान न देना ।

५. हाल । दशा । अवस्था । जैसे,—आजकल उनकी । तरह है ?

६. समस्या । पद्य का एक चरण । मुहा॰—तरह देना = पूर्ति के लिये समस्या देना ।

७. न्यास । नींव । बुनियाद ।

८. घटाना । बाकी । व्यवकल तफरीक ।

९. वेशभूषा । पहनावा ।